Site icon News Ganj

तनाव के कारण महिलाएं हो रही इस गंभीर बीमारी से ग्रसित

लखनऊ डेस्क। आज के समय में किसी भी व्यक्ति से बात कर लें सबके पास किसी ना किसी चीज को लेकर तनाव है। तनाव और चिंता आपको गंभीर बीमारियों की ओर ले जा रही हैं। तनाव महिलाओं को तेजी से अपना शिकार बना रहा है, जिसके चलते महिलाओं को इस गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ता है। आइये जानें कौन सी –

ये भी पढ़ें :-जानें क्यों पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को होता है ज्यादा सिरदर्द 

1-‘हम तनाव से बच नहीं सकते लेकिन तनाव पर कैसे प्रतिक्रिया देनी है, उसे सुधार सकते हैं और इसका असली असर हमारे दिमाग पर पड़ता है, जब हम मध्य आयु में पहुंच जाते हैं।’

2-तनाव के हॉर्मोन मस्तिष्क के स्वास्थ्य में लैगिंक आधार पर अलग-अलग भूमिका निभाता है और महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अल्जाइमर रोग अधिक होने की वजह भी यही है।

3-60 साल से अधिक उम्र की हर छह में से एक महिला अल्जाइमर रोग से पीड़ित होती है, जबकि इस रोग से हर 11 में से एक पुरुष पीड़ित होते हैं। वर्तमान में इस रोग से बचाव या इस बीमारी को गंभीर होने से रोकने की कोई दवा नहीं बनी है।

Exit mobile version