Site icon News Ganj

बिना क्रीम लगाए दूर होगी चेहरे की झुर्रियां, इन तरीकों से करें सिर का मसाज

चेहरे की झुर्रियां

चेहरे की झुर्रियां

नई दिल्ली। अगर आप अपनी त्वचा की ठीक से देखभाल नहीं करते हैं, तो आपको कई स्‍वास्थ्य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इनमें झुर्रियां या रिंकल्‍स भी एक समस्‍या है। ऐसे में आप इन्‍हें कम करने के लिए कई तरह के कॉस्मेटिक उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करते हैं, लेकिन ये सभी उपाय आपकी त्वचा को जंवा बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं होते।

मांसपेशियों, गर्दन और सिर के टेंडन, इसमें एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। यह त्वचा की चमक को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए हर रोज सिर की मसाज यानि हेड मसाज करें, इससे आपको अपने चेहरे के रिंकल्‍स को कम करने में काफी मदद मिलेगी। आइए आपको बताते हैं झुर्रिंयों को कम करने के लिए कुछ खास हेड मसाज के बारे में।

साइड ग्रिप

ग्रिप बिहाइंड ईयर

ग्रिप द फोरहैड एंड बैक ऑफ द हैड

फोरहैड टू टॉप

बैक ऑफ द हैड मसाज

लिम्फैटिक ड्रेनेज

Exit mobile version