Site icon News Ganj

क्यों होता है हाथ धुलना जरूरी, जानें इससे जुड़ी बातें

लखनऊ डेस्क। हर साल हाथ न धोने के कारण किसी न किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। हाथ धोना एक अच्छी आदत है और यह आदत कई बीमारियों का निवारण भी है। आज हम आपको  हैंडवाशिंग से जुड़ी कुछ बातें बताएंगे –

ये भी पढ़ें :-घर पर ऐसी रेसपी बनाकर दिवाली जैसे त्यौहार को बनाएं और खास 

1-ग्लोबल हैंडवाशिंग पर कई रिसर्च की गई थी। साल 2011 में ग्लोबल हैंडवाशिंग के सदस्यों ने अमेरिका और कनाडाई पर रिसर्च की और इस रिसर्च में यह बात सामने आई की यहां के लोग साबुन से हाथ नहीं धोते हैं।

2-स्वच्छ हाथों से ही सेहत बनाई जा सकती है। इसका मतलब है कि  खाना बनाते समय सफाई रखना बेहद जरूरी  है। अगर खाना अच्छे से हाथ धोकर बनाया जाए तो इससे कई गंभीर बीमरियों से बचा जा सकता है।

3-ग्लोबल हैंडवाशिंग डे का उद्देश्य लोगों में साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूकता फैलाना है।

Exit mobile version