नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने एनआरसी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा सरकार से सवाल किया कि एनआरसी से बाहर रहने वाले 19 लाख लोगों का आखिर क्या होगा। यह सवाल ट्वीटर के जरिये पूछा गया है।
ये भी पढ़ें :-आखिर ‘मुख्यमंत्री को कैसे पता है कि क्या होने वाला है – अखिलेश
आपको बता दें यह ट्वीट उनके परिवार की तरफ से किया गया है एनआरसी कानूनी प्रक्रिया है तो कानूनी प्रक्रिया के तहत गैर नागरिक घोषित किए गए 19 लाख लोगों के लिए सरकार क्या कर रही है। साथ ही कहा कि हम महात्मा गांधी के मानवता के सिद्धांत का जश्न मना रहे हैं।
If Bangladesh has been assured that the NRC process will not affect Bangladesh, how will the Indian state deal with the 19 lakh persons?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 7, 2019