Site icon News Ganj

जानिए क्या है फिंगर क्लबिंग बीमारी और किन लोगो में होते है यह लक्षण

finger clubbing disease

फिंगर क्लबिंग बीमारी finger clubbing disease

लंग केंसर के मरीज के शरीर में फिंगर क्लबिंग का प्रमुख लक्षण पाया जाता है। इस लक्षण में अनुसार उंगलियों में अजीब तरह की गांठ पड़ जाती है। यह लक्षण यूके के अनुसार माना गया है। इस केंसर में डॉक्टरों के अनुसार उंगलियों और नाखूनों की तरफ रक्त प्रवाह बढ़ जाता है। जिसकी वजह से उंगलियों के सिरे पर सॉफ्ट टिश्यू जमा होने लगता हैं और क्लबिंग होने लगती है। इस संबंध में अभी और रिसर्च की जरूरत बतायी गयी है।

देखिये सारा अली खान के 25 वें जन्मदिन पर करीना ने सोशल मीडिया पर किया यह पोस्ट

फिंगर क्लबिंग के लक्षण किन लोगों में होते है

दिव्यांग सुप्रिया के आगे झुका हरियाणा बोर्ड, दो की जगह देने पड़े शत-प्रतिशत अंक

 जानिए घर पर ही कैसे लगाए फिंगर क्लबिंग के लक्षणों का पता

फिंगर क्लबिंग होने पर 100 फीसद लंग कैंसर हो ऐसा नहीं है। फेफड़ों की कुछ अन्य बीमारियों जैसे सिस्टिक फाइब्रोसिस, पल्मनरी फाइब्रोसिस, ब्रोंकाइक्टेसिस और एस्बेस्टोसिस, दिल की समस्या, लिवर की बीमारियों और क्रोहन रोग में भी ऐसा हो सकता है।

Exit mobile version