Site icon News Ganj

BJP पर ममता का हमला, बाहरी गुंडों को नहीं लड़ने देंगे चुनाव

Mamta Banergy

Mamta Banergy

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) । पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में तृणमूल की जनसभा में ममता बनर्जी (Mamta Banergee) ने कहा कि वे बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल और भाजपा धुआंधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज ममता बनर्जी (Mamta Banergee) ने बांकुड़ा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि वे बाहरी गुंडों को नहीं लड़ने चुनाव देंगी।

जानें ममता (Mamta Banergee) ने क्या कहा-

  • कोलकाता में बीजेपी के मंत्री बैठे हैं।
  • चुनाव आयोग भाजपा चला रही है।
  • तृणमूल नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है।
  • मोदी-शाह को देश पर ध्यान देना चाहिए।
  • बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे।
  • प्रवासी मजदूरों के लिए केंद्र की ओर से नहीं हुई व्यवस्था ।
  • बीजेपी बाहुबल से बंगाल जीतने की फिराक में है।
  • कोरोना काल में एक रुपये की मदद नहीं मिली।

इससे पहले सीएम योगी ने पुरुलिया में एक जनसभा की। उन्होंने कहा कि दो मई को बंगाल से तृणमूल की विदाई तय है।  उन्होंने कहा कि बंगाल में अराजकता का तांडव जारी है। योगी ने कहा कि दो मई के बाद गुंडों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी।

Exit mobile version