Site icon News Ganj

करवा चौथ पर रचाना चाहते हैं डार्क मेहंदी, तो अपनाएं ये टिप्स

लखनऊ डेस्क। करवा चौथ भारतीय महिलाओं के लिए सबसे खास व्रत में से एक है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत करती हैं। इस दिन सुहागन महिला 16 श्रृंगार करती है।इस व्रत में मेहंदी के बिना श्रृंगार अधूरा रहता है। इस लिए आप करवा चौथ पर रचाना चाहते हैं डार्क मेहंदी तो अपनाएं ये टिप्स-

ये भी पढ़ें :-Karwa chauth 2019: करवाचौथ में रचाएं हाथों पर पसंदीदा मेहंदी डिजाइन 

1-आप रात को मेहंदी लगाकर सो जाएं और सुबह उठकर इस पर विक्स या बाम लगा लें और ग्लब्स पहन लें। करीब 45 मिनट तक इन्हें पहने रहें इसके बाद मेहंदी हटा सकती हैं।

2-मेहंदी रचाने से पहले आप नींबू और चीनी को अच्छी तरह मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब अपने हाथों पर मेहंदी डिजाइन बनवा लेने के बाद, जब मेहंदी सूखने लगे तो आप इस पर तैयार लेमन-शुगर मिक्चर को कॉटन की मदद से लगाएं। इस मिक्चर के साथ मेहंदी एक बार फिर गीली हो जाएगी और इसे सूखने तक आप लगाए रखें।

3-मेहंदी हटाते समय अपने हाथों को सीधे पानी में ना धोएं। बल्कि हल्के हाथों से रगड़ते हुए पहले पूरी मेहंदी छुड़ा लें फिर हाथों पर हल्का सरसों तेल लगाएं और हाथों की मसाज करें। इसके बाद पानी से हाथ पैर धो लें।

4-मेहंदी सूखने लगे तो एक पैन में 15 से 20 लौंग डालकर उनकी स्टीम हाथों को दें। लौंग की भाप भी मेहंदी के रंग को डार्क करने का काम करती है।

Exit mobile version