Site icon News Ganj

दोपहर एक बजे तक 37.14 फीसदी मतदान, मथुरा में प्रत्याशी की मौत के बाद रोकी वोटिंग

Panchayat Voting

Panchayat Voting

लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में आज दोपहर 1.00 बजे तक कुल 37.14 फीसदी वोटिंग हुई। अब भी लोग भारी संख्या में वोटिंग कर रहे हैं।

मथुरा में रुकी वोटिंग

मथुरा जिले के फरह के गांव गजोली के प्रधान प्रत्याशी रणधीर सिंह की कोरोना से मौत हो गई है। इसके चलते प्रधान पद के लिए हो रहा मतदान रोक (Voting stopped after candidate’s death in Mathura ) दिया गया है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1387612844833722370

अलीगढ़ में फर्जी मतदान के दौरान हंगामा

अलीगढ़ गांव आलमपुर में मतदान के दौरान हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर पथराव किया और तोड़े शीशे। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां फटकार कर दौड़ाया, भगदड़ के दौरान कई लोग हुए चोटिल हो गए और एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। यह मामला थाना विजयगढ़ इलाके के ग्राम आलमपुर का है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।

मतदान सूची में गड़बड़ी पर लोगों ने मतपेटी में डाला पानी, किया हंगामा

सीतापुर के कोतवाली तालगांव इलाके के ब्लॉक परसेंडी क्षेत्र के समैसा पंचायत में वार्ड संख्या-9 में मतदान सूची में मतदाताओं के नाम कम व बाहर सूची में नाम पूरे होने पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए मतदाताओं ने मतपेटियों में पानी डालकर जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। अफसरों ने लोगों को शांत कराया है।

Exit mobile version