Site icon News Ganj

‘विटामिन ई’ से वापस आएगा चेहरे के खोया हुआ निखार, इस तरीकों से करें इस्तेमाल

लखनऊ डेस्क। त्वचा कि चमक को बरकरार रखने के लिए पूरे दिन का ‘स्किन रूटीन’ फॉलो करना जरूरी है। लेकिन अपनी त्वचा को जवां और खिली हुई रखना चाहते हैं तो स्किन रूटीन के साथ आपको जरूरत है विटामिन ई इस्तेमाल करने की। विटामिन ई एक नहीं बल्कि कई समस्याओं का निवारण करता है –

ये भी पढ़ें :-दाल से चेहरे पर आएगा निखार, इस तरह करें इस्तेमाल 

1-अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की समस्या है जो हॉर्मोन्स की वजह से होती है तो चेहरे पर विटामिन ई लगाने से फायदा मिलता है।

2-विटामिन ई के तेल में एक चम्मच शहद मिलाकर सोने से पहले अपने होंठों पर लगाए। करीब दो हफ्तों तक इसे इस्तेमाल करें, होंठों पर अच्छा निखार आएगा।

3-रात में सोने से पहले विटामिन ई और ऐलोवेरा जेल को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं। सुबह इसे पानी से धो लें, चेहरे पर कुछ ही दिन इस्तेमाल करने के बाद गजब निखार आएगा।

4-विटामिन ई को बादाम के तेल के साथ मिक्स पर आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे धीरे-धीरे खत्म हो जाते हैं। रात में सोने से पहले हल्के हाथों से आखों के नीचे मसाज करें।

 

Exit mobile version