Site icon News Ganj

गणेश चतुर्थी पर इन अनूठे मंदिरों का करें दर्शन और जानें इतिहास

ganesh chaturthi

ganesh chaturthi

लखनऊ डेस्क। गणेश महोत्सव के इस पावन अवसर पर गणेश जी के दर्शन के लिए सभी उत्सुक रहते हैं। आज हम आपको गणेश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश के अनूठे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इतिहास बेहद रोचक रहा है। तो आइए जानें –

ये भी पढ़ें :-गणेश चतुर्थी 2019 : अंधेरीचा राजा के दर्शन करने पहुंची सोनम कपूर 

गढ़गणेश मंदिर: गढ़गणेश मंदिर नाहरगढ़ की पहाड़ियों पर स्थित हैं। महाराजा सवाई जयसिंह प्रथम गणेश भगवान के बहुत बड़े भक्त थे। इसीलिए उन्होनें गढ़गणेश मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर से जुड़ी एक रोचक बात यह है कि इस मंदिर का निर्माण कुछ इस तरह से किया गया जिससे महाराजा जयसिंह आसानी से अपने चन्द्र महल से भगवान गणेश जी के दर्शन कर सकें।

ये भी पढ़ें :-ganesh-chaturthi 2019: गणपति जी को लगाएं सुपर मोदक का भोग, जानें बनाने का तरीका 

जानकारी के मुताबिक गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए जयपुर शहर बेहद ही अच्छा रहेगा। गढ़गणेश मंदिर और मोती डूंगरी गणेश मंदिर जयपुर के दो प्रसिद्ध मंदिर हैं। इन दोनों ही मंदिरो का इतिहास बेहद धनी रहा है।

Exit mobile version