स्पोर्ट्स न्यूज। विश्व कप टीम चयन से पांच दिन पहले चोट के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे। जिसके कारण पंजाब के खिलाफ इंडियन टी-20 लीग में एक मुकाबला नहीं खेल पाए, लेकिन मुंबई के उनके साथी किरोन पोलार्ड ने कहा कि उन्हें केवल ऐहतियात के तौर पर विश्राम दिया गया और अगले मैच में वह वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :-रोहित की गैरमौजूदगी होगा आज का मुकाबला, मुंबई ने जीता टॉस कर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
आपको बता दें रोहित की जगह मुंबई की कप्तानी का दायित्व संभालने वाले पोलार्ड ने कहा, ‘निश्चित तौर पर रोहित टीम का कप्तान है और केवल ऐहतियात के तौर पर उन्हें विश्राम दिया गया। अब रोहित के स्वस्थ होने की खबर से कप्तान विराट कोहली को भी राहत मिली होगी है। ऐसी खबर न सिर्फ विराट के लिए बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छी है।
ये भी पढ़ें :-हार्दिक के बाद राहुल की भी होगी बीसीसीआई लोकपाल के सामने पेशी
जानकारी के मुताबिक किरोन पोलार्ड (83) की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई ने बुधवार को जीत का ‘चौका’ लगाया। यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान मुंबई ने पंजाब को 3 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम अंकतालिका में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।