Site icon News Ganj

विपक्ष ने लोकसभा TV पर लगाया पक्षपात का आरोप

इस बार का मानसून सत्र हंगामे के बीच से गुजर रहा है, सरकार और विपक्ष के बीच नए आरोप लगते रहे हैं। इस बीच अब विपक्ष ने लोकसभा टीवी पर बड़ा आरोप लगया है। विपक्ष का कहना है कि विपक्ष का विरोध प्रसारित नहीं किया जा रहा। शुक्रवार को लोकसभा टीवी ने सिर्फ 72 सेकंड के लिए विपक्ष के विरोध को दिखाया, जबकि सदन की कार्यवाही 45 मिनट तक चली थी।

सूत्रों ने कहा कि सदन में टीवी स्क्रीन सीसीटीवी सिस्टम का हिस्सा है, जबकि चैनल द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला कैमरा फीड अलग है। LSTV सूत्रों के अनुसार सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण, वास्तव में यह नहीं बताता कि लोकसभा के अंदर क्या हुआ था। हालांकि विपक्षी सांसद हँगामो के बीच सदन के स्पीकर ने जापान के हिरोशिमा , नागासाकी पर एटम बम विस्फोट के पीड़ितो को श्रद्धांजली अर्पित की।

जदयू में सबकुछ ठीक नहीं! आरसीपी सिंह के स्वागत वाले पोस्टर से ललन की तस्वीर गायब

इसके बाद जब सदन की कार्यवाही जब पुनः प्रारंभ हुई तो सरकार ने दो प्रमुख विधेयक पारित कराए,इस दौरान भी विपक्षी सांसदो का हँगामा जारी रहा और कार्यवाही मे व्यवधान डालना जारी रहा।

Exit mobile version