Site icon News Ganj

जालौन: शराब माफियाओं को पकड़ने गए सिपाहियों को ग्रामीणों ने पीटा

JALAUN CRIME

JALAUN CRIME

जालौन। जिले में शराब माफियाओं (ILiquor Mafia) को पकड़ने गए सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की, जिसमें एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।
UP: अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने गृह विभाग के 42 कर्मियों को हटाया

जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की। घटना में एक सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जालौन में पुलिस के साथ मारपीट

कालपी कोतवाली की ज्ञानभारती पुलिस चौकी के सिपाही सिविल ड्रेस में राजकमल और महावीर सिंह क्षेत्र के शाजापुर में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर गए थे। पुलिस शाजापुर से एक युवक को पकड़कर थाने ले आई, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सिपाहियों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। घटना में सिपाही महावीर सिंह को गंभीर चोटें आई हैं।

सिपाहियों के साथ हुई मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अमित प्रताप सिंह ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद कोतवाली पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वहीं इस मामले में अभी किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया के सामने अपनी बात नहीं रखी है।

Exit mobile version