Site icon News Ganj

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों का हमला, बॉडीगार्ड जख्मी

Shravan Kumar

Shravan Kumar

हिलसा: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) और हिलसा विधानसभा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ़ प्रेम मुखिया पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान एक सिपाही घायल हो गया, जबकि मंत्री को पैदल भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बावजूद ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, हालांकि वे किसी तरह सुरक्षित निकलने में सफल हो गए।

घटना मलावां गांव की है, जहां मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) सड़क हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे। हाल ही में पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी, जिनमें इस गांव के लोग भी शामिल थे। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान ग्रामीण गुस्से में आ गए और हमला बोल दिया।

हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड और समर्थक भी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायल सिपाही का इलाज जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम समाप्त होते ही जैसे ही मंत्री (Shravan Kumar) बाहर आए, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मंत्री को बचाकर बाहर निकाला, लेकिन खुद घायल हो गए। हालात ऐसे बने कि मंत्री को लगभग एक किलोमीटर तक पैदल भागना पड़ा।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version