Site icon News Ganj

उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ से कौन लेगा टक्कर, आज विपक्ष करेगा ऐलान

Vice Presidential election

Vice Presidential election

नई दिल्ली: देश में उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential election) के लिए बीजेपी ने शनिवार को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग का उम्मीदवार बनाया है। वहीं विपक्ष भी अपने उम्मीदवार के नाम का एलान आज रविवार को कर सकते है। इस को ध्यान में रखते हुए आज रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर विपक्षी दलों की अहम बैठक होने वाली है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल करे जाएंगे और 6 अगस्त को दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

वहीं, कांग्रेस ने साफ तौर और कह दिया है कि, उपराष्ट्रपति पद के लिए वह अपनी पार्टी से उम्मीदवार का नाम नहीं देगी। विपक्ष की ओर से घोषित उम्मीदवार का समर्थन करेगी। उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की आज 17 जुलाई को दोपहर 3 बजे एक बैठक बुलाई गई है। सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष ने मीटिंग बुलाई है।

हेलमेट लगाकर ड्राइवर ने चलाई रोडवेज बस, अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

इसमें संसद के मानसून सत्र में सरकार द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों-बिलों पर भी चर्चा की जा सकती है। इस बीच, कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को पहले ही सूचित कर दिया है कि प्रमुख विपक्षी दल- कांग्रेस अपनी पार्टी से उम्मीदवार नहीं उतारेगी। कांग्रेस का कहना है कि वह फिलहाल पार्टी से उम्मीदवार को लेकर विचार नहीं कर रही है।

कसीनो पर पुलिस की छापेमारी, 10 विदेशी लड़कियों सहित 43 गिरफ्तार

Exit mobile version