Site icon News Ganj

16 साल बाद आया वाराणसी ब्लास्ट पर फैसला, इस आतंकी को फांसी की सजा

Varanasi

Varanasi

वाराणसी: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में 16 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने आतंकी वलीउल्लाह (Terrorist waliullah) को फांसी की सजा सुनाई है। इसके अलावा वलीउल्लाह को एक दूसरे मामले में उम्रकैद की सजा दी गई है। बता दें कि साल 2006 में वाराणसी में हुए सीरियल ब्लास्ट में 18 लोगों की मौत हुई थी।

बता दें कि वाराणसी (Varanasi) सीरियल ब्लास्ट के आरोपी वलीउल्लाह को गाजियाबाद जिला एवं सत्र न्यायालय ने बीती 4 जून को दोषी करार दिया था। वहीं, सोमवार (6 जून) को सजा पर फैसला होना था। साल 2006 में वाराणसी में संकट मोचन मंदिर, दशासमेघ घाट और रेलवे स्टेशन पर धमाकों में 18 से ज्यादा लोगो की मौत हुई थी। वहीं, वाराणसी सीरियल ब्लास्ट में 100 से अधिक घायल हो गए थे।

LIC IPO के निवेशकों का हुआ भारी नुकसान, डूब गए 94 करोड़ रुपये

लोकसभा चुनाव: “निरहुआ” ने भरा पर्चा, बोले- सपा लड़ाई से बाहर है

Exit mobile version