Site icon News Ganj

इन चीजों का करें इस्तेमाल, चुटकियों में आएगी चेहरे पर शाइनिंग

लखनऊ डेस्क । सर्दी का मौसम एक ऐसा है जो आपके चेहरे को काला और त्वचा को रुखा कर देता है, लेकिन इस मौसम में आप अपने रसोई में मौजूद कई चीजों का इस्तेमाल कर चेहरे की चमक को वापस ला सकते हैं आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीज और कैसे इस्तेमाल –

ये भी पढ़ें :-धनिया की पत्ती में छिपे खूबसूरती निखारने के हजारों गुण, जानें कैसे 

घर में स्क्रब बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्म्च दालचीनी पाउडर, आधे नींबू का रस और पांच चम्मच शहद मिलाएं। तैयार किए गए इस पेस्ट को चेहरे पर पांच मिनट के लिए लगाकर रखें. फिर इसे ठंडे पानी से धो लें. इसका इस्तेमाल सप्ताह में सिर्फ 2 बार करें।

घर पर मौजूद ओटमील में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं. इसका एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर तक मसाज करें। फिर इसे 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से चेहरे पर जमी गंदगी चुटकियों में गायह हो जाएगा।

इस मौसम में एलर्जी, सूजन और स्किन की दूसरी समस्याओं से बचने के लिए त्वचा को डीटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है। बाज़ार में मौजूद तरह-तरह के रुखे साबुन का इस्तेमाल न करते हुए आप घर पर ही एक अच्छा फेसवॉश तैयार कर सकते हैं।

 

 

Exit mobile version