Site icon News Ganj

जीरे से बने फेस स्क्रब का करें इस्तेमाल, चुटकियों में पायें त्वचा में निखार

लखनऊ डेस्क। खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए जीरे का तड़का आपने आज तक बहुत बार लगाया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपकी स्किन को दमकाने में भी बेहद फायदेमंद होता है। आइये जाने कैसे त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना दमकती स्किन पा सकते हैं –

ये भी पढ़ें :-इस तरीके से करे मेकअप, खूबसूरती में दिखेंगी सबसे अलग 

1-गर्मियो में स्किन टैन की परेशानी झेल रहे लोगों के लिए जीरा वरदान है। स्किन से टैनिंग हटाने के लिए जीरे को पीसकर इसमें दही और गुलाबजल मिलाकर लगाने से स्किन टैनिंग दूर होती है।

2-बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर आने वाले रिंकल्स को दूर रखने के लिए भी जीरे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए जीरे को बेसन व कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से रिंकल्स दूर होते हैं।

3-जीरे में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज स्किन को हमेशा यूथफूल बनाए रखते हैं। इसमें मेडिसिनल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर ही आप जीरे का स्क्रब कैसे बना सकती हैं।

4-चेहरे को साफ और गोरा करने के लिए जीरा पाउडर में हल्दी पाउडर और शहद मिलाकर लगाएं, इससे आपके चेहरे की फेयरनेस बढ़ने के साथ निखार भी आएगा।

Exit mobile version