Site icon News Ganj

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प डब्ल्यूएचओ से खुश नहीं, बोले- जल्द दूंगा बयान

डोनाल्ड ट्रम्प

डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के बारे में फिलहाल कोई बयान देने से इनकार कर दिया है, लेकिन कहा है कि जल्द ही वह इस संगठन को लेकर बयान देंगे।

श्री ट्रम्प ने कहा कि मैंने आज कोई बयान नहीं देने का फैसला किया है। मैं आगामी कुछ समय में बयान दूंगा। मैं विश्व स्वास्थ्य संगठन से खुश नहीं हूं। मैं विश्व व्यापार संगठन से भी पूरी तरह से खुश नहीं हूं।

कोविड-19 : महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात टॉप थ्री राज्य, जानें अपने सूबे का हाल

उन्होंने कहा है कि वह अमेरिका की ओर से डब्ल्यूएचओ को दी जाने वाली 45 करोड़ डॉलर की राशि में से चार करोड़ डॉलर की कटौती करने की अनुशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही एक फैसला लेंगे

उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका की समीक्षा होने तक उसे अमेरिका की ओर से किये जाने वाले भुगतान को रोक दिया है।

Exit mobile version