Site icon News Ganj

UP TET-2020: यूपी टीईटी की अधिसूचना जारी, 25 जुलाई को होगी परीक्षा

tet 2020

tet 2020

  • लखनऊ। प्रदेश सरकार की ओर से यूपी टीईटी 2020 (UP TET 2020) की अधिसूचना सोमवार दोपहर को जारी कर दी गई। 18 मई अपराह्न से 1 जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे। 2 जून परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी। 14 जुलाई अपराह्न से छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 20 अगस्त को रिजल्ट घोषित होगा।
NEET 2021 : रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी मौका आज, 18 अप्रैल को होगी परीक्षा

प्रदेश सरकार की ओर से यूपी टीईटी-2020 (UP TET 2020)  की अधिसूचना सोमवार दोपहर को जारी कर दी गई। इस परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा, इसके परिणाम 20 अगस्त को घोषित होंगे। शासन की ओर से विशेष सचिव आरबी सिंह ने यह सूचना जारी की है।

18 मई से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। इस संबंध में 11 मई को सूचना जारी की जाएगी। 18 मई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 1 जून तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 2 जून निर्धारित की गई है। वहीं 3 जून तक अभ्यर्थी आवेदन पूर्ण कर सकेंगे और पूर्ण आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई को किया जाएगा। पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 बजे से 5 बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा के 4 दिन बाद यानी 29 जुलाई को प्रश्न पत्र की उत्तरमाला वेबसाइट पर जारी होगी। परीक्षा के नतीजे आने के 1 माह के भीतर अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version