Site icon News Ganj

यूपीः इलेक्शन के बीच इन्फेक्शन! बाराबंकी में पीठासीन अधिकारी बीमार, देर से शुरू हो पाया मतदान

UP panchayat Chunav

UP panchayat Chunav

ळखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (up panchayat election) के तीसरे चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच बाराबंकी में कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है। सिद्धौर ब्लॉक के जारगवा बूथ पर सोमवार सुबह देरी से मतदान शुरू हो पाया। बताया जा रहा है कि यहां चुनाव संपन्न कराने पहुंचे मतदानकर्मी ही बीमार पड़ गए हैं। बूथ के बाहर वोटरों की लाइन लगी रही और वोटिंग देरी से शुरू हुई।

सिद्धौर ब्लॉक के बूथ 14-15 के पीठासीन अधिकारी नरेश चंद्रा बिस्तर पर बीमार पड़े हैं। उनकी सहयोगी महिला मतदान कर्मी ने बताया कि अभी नए पीठासीन अधिकारी आ रहे हैं, इसके बाद मतदान शुरू होने जा रहा है। हालांकि, अभी साफ नहीं हो पाया है कि पीठासीन अधिकारी कोरोना संक्रमित हैं या नहीं।

इन जिलों में डाले जा रहे हैं वोट

तीसरे चरण में अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिर्जापुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में वोटिंग हो रही है।

इन सीटों पर हो रहा मतदान

जिला पंचायत सदस्य की 746 सीटों के लिए 10,627 उम्मीदवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,530 सीटों के लिए 89,188 उम्मीदवार, ग्राम प्रधान की 14,379 सीटों के लिए 1,17,789 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत वार्ड की 1,80,473 सीटों के लिए 1,34,510 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

UP में 35 हजार से अधिक नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 35 हजार 614 नए केस आए हैं, जबकि कोरोना के चलते 208 लोगों की मौत हुई। लखनऊ में कोरोना के सबसे ज्यादा 5187 नए मरीज मिले हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि लखनऊ में 62 सौ से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं।

पूरे उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या साढ़े 25 हजार से ज्यादा है। हालांकि दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 24 घंटे में नोएड़ा में कोरोना के 1310 केस आए और 11 लोगों की मौत हुई। वहीं गाजियाबाद में कोरोना के 714 नए मरीज मिले।

Exit mobile version