Site icon News Ganj

यूपी : 85 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को लगी कोरोना वैक्सीन

Corona vaccine

Corona vaccine

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार अपराह्न तीन बजे तक 85 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगायी गयी है। अब चार व पांच फरवरी को कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने का कार्य किया जायेगा।

यह जानकारी राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुकव्रार को लोकभवन में संवाददाताओं को दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने का दो दिन कार्य किया गया। जिसमें अपराह्न 03 बजे तक 85,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी जबकि कल इस अवधि में 01,12,264 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी गयी थी।

अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 28 फरवरी तक रहेंगी निलंबित

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को 28 व 29 जनवरी वैक्सीनेशन लगाने के बाद अब चार व पांच फरवरी को वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। पांच फरवरी से ही फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन की दोनो डोज 25 मार्च तक लगाने का कार्य कर लिया जायेगा। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने का कार्य केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे में 216 नये संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि कल एक दिन में 1,20,649 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,76,57,436 सैम्पल की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5,918 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1591 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 521 तथा अब तक कुल 5,85,273 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,431 क्षेत्रों में 5,09,990 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,01,262 घरों के 15,25,41,109 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

Exit mobile version