Site icon News Ganj

UP Board के परिणाम में अगर छात्रों को है समस्या तो यहां से निकलेगा समाधान

UP Board

UP Board

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड (UP Board) का रिजल्ट घोषित होने के बाद अगर किसी छात्र छात्राओं को अपने प्राप्त अंको को लेकर समस्या आ रही है तो उसके लिए समाधान निकाल दिया गया। छात्र छात्राओं की समस्याओं के मद्देनजर बुधवार से ग्रीवांस सेल खोल दिया गया है। यूपी बोर्ड (UP Board) के मुख्यालय प्रयागराज (Prayagraj) के साथ ही पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर में ग्रीवांस सेल खोला गया है, जिसमें छात्र-छात्राएं सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

छात्र छात्राएं नाम, जन्म तिथि और विषय के संशोधन संबंधी शिकायतें दर्ज कर उसका समाधान पा सकते हैं। इसके लिए उन्हें इंटरनेट से प्राप्त रिजल्ट की प्रति के साथ शिकायत साक्ष्य लगाकर क्षेत्रीय कार्यालय या यूपी बोर्ड के मुख्यालय में प्रत्यावेदन देना होगा। इसके बाद मुख्यालय में दिए गए प्रत्यावेदन संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को संदर्भित कर दिए जाएंगे। वहीं क्षेत्रीय कार्यालयों में दिए गए प्रत्यावेदन पर वहां के सक्षम अधिकारी विचार कर समाधान किया जाएगा।

CBI ने DHFL के बैंक ऋण धोखाधड़ी में मुंबई में 15 जगहों पर की छापेमारी

यूपी बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक ग्रीवांस सेल अगले एक महीने तक कार्य करता रहेगा। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2022 का परीक्षा फल 18 जून को घोषित किया गया था। इसके बाद तीन दिनों के अवकाश के चलते आज से ग्रीवांस सेल की शुरुआत कर दी गई है। छात्रों की जो भी समस्याएं हैं, उसका समाधान इस सेल के माध्यम से किया जा सकेगा।

क्या मुंबई में बढ़ा रहा चौथी लहर का खतरा? 30% से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज

 

Exit mobile version