Site icon News Ganj

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एलएनजेपी अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण

एलएनजेपी अस्पताल का औचक निरीक्षण

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शनिवार को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यहां पर कोरोना वायरस के उपचार के लिए किये गये प्रबंध की जानकारी ली।

बॉलीवुड में अब बनेगी 400 करोड़ की ‘रामायण’!, ये निभाएंगें राम-सीता का किरदार

दिल्ली में कोरोना के 386 संक्रमित हैं जिनमें से 259 अकेले निजामुद्दीन मरकज के

डॉ. हर्षवर्धन ने डाक्टरों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने बाद में मीडिया को बताया कि अस्पताल में वायरस मरीजों के लिए 1500 बेड हैं। अस्पताल में 290 कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पीपीई की कोई कमी नहीं है और इन्हें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्दी ही इन्हें विभिन्न राज्यों में भेज दिया जायेगा। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के 386 संक्रमित हैं जिनमें से 259 अकेले निजामुद्दीन मरकज के हैं। दिल्ली में कोराना से छह की मौत हुई है जिसमें तीन मरकज से हैं।

Exit mobile version