Site icon News Ganj

यूक्रेन का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 2 घंटे तक हुए धमाके

Ukraine

Ukraine

पलेखोरी (यूनान): उत्तरी यूनान में कवाला शहर के समीप यूक्रेन (Ukraine) का एक विमान तेज धमाकों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह कोई मामूली हादसा नहीं था बल्कि दो घंटों तक तेज धमाके हुए जिसमे इलाके के लोग दहल गए। आग की लपटें बहुत ऊंची उठती देखी गई। यूनान के नागरिक उड्डयन प्राधिकारियों ने बताया कि यह विमान सर्बिया से जॉर्डन जा रहा था। सोवियत द्वारा निर्मित इस टर्बोप्रोप विमान का संचालन मेरिडियन कंपनी कर रही थी।

यूनान के मीडिया ने इस हादसे को लेकर बताया कि, पता चला है कि, इस विमान में आठ लोग सवार थे, जिनके पास 12 टन ‘‘खतरनाक सामग्री’ थी और वे इसी विमान में लेकर जा रहे थे। बहरहाल, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है कि विमान में क्या ले जाया जा रहा था। दुर्घटनास्थल से तेज गंध आने की वजह से आस-पास के दो इलाकों में रहने वाले लोगों से पूरी रात अपने घर की खिड़कियां बंद रखने, घर से बाहर न निकलने और मास्क पहनने के लिए कहा है। प्राधिकारियों ने बताया कि उन्हें नहीं पता था की विमान में खतरनाक रसायन था।

योगी सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, कई अफसरों का तबादला

 

Exit mobile version