Site icon News Ganj

चुनाव आयोग के बाद twitter ने की सीएम पर कार्रवाई, ‘वायरस’ ट्वीट हटाया

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मौत

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आयोग के प्रतिबंध अभी पूरा भी नहीं हुआ कि ट्विटर ने भी उनके ट्वीट पर एक्शन ले लिया। मुस्लिम लीग को ‘वायरस’ बताने वाले सीएम योगी की ट्वीट को ट्विटर ने चुनाव आयोग के निर्देश पर हटा दिया है।

ये भी पढ़ें :-जनता के सवाल सुनकर अबाक रह गए कन्हैया कुमार, देखें VIDEO 

वहीँ  ट्विटर इंडिया ने 34 ट्वीट के खिलाफ कार्रवाई की है। ट्विटर ने या तो उन्‍हें अपनी वेबसाइट से हटा दिया है या फिर उसे भारत में दिखने से रोक दिया है. ये सभी ट्वीट सांप्रदायिक प्रकृति के थे।सीएम ने ये ट्वीट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड से नामांकन के बाद किया था. वायनाड में राहुल गांधी के रोड शो में मुस्लिम लीग के झंडे दिखाई दिए थे।बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी। योगी आदित्यनाथ के चुनाव प्रचार करने पर मंगलवार से 72 घंटे की रोक लगाई गई है।

ये भी पढ़ें :-सीएम का मंदिर दौरा जारी, अयोध्या के बाद काशी विश्वनाथ करेंगे दर्शन

जानकारी के मुताबिक एक अन्य ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा था कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे के साथ पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ मिल कर लड़ा था, फिर ये मुस्लिम लीग का वायरस आया और ऐसा फैला कि पूरे देश का ही बंटवारा हो गया। आज फिर वही खतरा मंडरा रहा है। हरे झंडे फिर से लहराए जा रहे हैं। कांग्रेस मुस्लिम लीग वायरस से संक्रमित है, सावधान रहिए।

Exit mobile version