Site icon News Ganj

भागदौड़ भरी जिंदगी पाना चाहते हैं सुकून और शांति,तो जाएं इस जगह

लखनऊ डेस्क। शोर शराबे और बढ़ते हुए प्रदूषण से परेशान आ चुके हैं तो कुछ दिन पहाड़ों पर ज़रूर बिताएं। आप ऑली, चोपटा, चकराता, मसूरी या देहरादून जैसी पॉप्युलर हिल स्टेशन्स के बारे में जानते ही होंगे, लेकिन उत्तराखंड में कई ऐसी ख़ूबसूरत जगहें हैं,जहाँ आपको सुकून और शांती मिलेगी तो आइये जाने कौन सी है वो जगह –

ये भी पढ़ें :-जानें क्यों दी जाती है बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगाने की क्यों दी जाती है सलाह 

आपको बता दें नैनीताल से करीब 24 किलोमीटर दूर इस शांत और खूबसूरत जगह पर कई सेलिब्रिटीज़ ने भी अपने आशियाने बनाए हैं। रामगढ़ एक ऐसी जगह है जहां के ख़ूबसूरत पहाड़, शांतचित्त जगहें और नज़ारें देख आपके मन को बड़ा सुकून मिलेगा। पुराने ज़माने की इमारतों और बंगलों का आज भी मौजूद होना इसका बड़ा प्रमाण है। कई प्रकार के फलों जैसे बेर, खुबानी, सेब और आड़ू के बाग हैं। रवीन्द्रनाथ टैगोर ने भी रामगढ़ को इतना पसंद किया कि वे यहां अपने जीवनकाल में कई बार आए थे।

ये भी पढ़ें :-सिर की खुजली से आप भी हैं परेशान तो, ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम 

जानकारी के मुताबिक रामगढ़ के जंगलों में एकबार ट्रेकिंग जरूर करें। हालांकि वहां के लोकल इंसान को अपने साथ ज़रूर रखें ताकि रास्ता न भटकें। कुछ वक्त आप नथुखान और मुक्तेश्वर की पहाड़ियों में बिता सकते हैं जो वहां से ज़्यादा दूर नहीं है।

Exit mobile version