Site icon News Ganj

रायगढ़ में दर्दनाक हादसा, रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार कार

Raigad

Raigad

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigad) जिले में कार सवार तीन लोगों की हादसे में मौत हो गई है जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। इन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, बरातियों से भरी कार रायगढ़-बिलासपुर (Raigarh-Bilaspur) में बरगढ़ बोराई नाला पुल के रेलिंग से टकरा जाने से तीन सवारों की मौत हो गई वहीं पांच सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सक्ती स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र अंतरर्गत बेलाकछार निवासी ओमप्रकाश साहू अपनी कार (सीजी 12 ए वाय 9664) में पीयूष साहू, आयुष साहू, ओमप्रकाश चौहान, फुलेदास महंत, अरुण यादव, किस्मत यादव और विशाल महंत के साथ रायगढ़ जिले के ग्राम उलदा बरात में शामिल होने जा रहे थे। तभी बीती देर तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग से टकरा गई।

दो फेरों के बाद दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बोली- तुम काले हो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी सवार नशे में धुत थे और कार काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। दुर्घटना में बालको थाना क्षेत्र के बेलाकछार निवासी फूलेदास महंत (23) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, दुर्घटना की सूचना पर खरसिया पुलिस, हाईवे पेट्रोलिंग और खरसिया सिविल अस्पताल से एंबुलेन्स मौके पर पहुंची। दुर्घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए और अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया।

युवक की गला रेतकर हत्या, सीने में धंसा चाकू छोड़कर आरोपी फरार

Exit mobile version