नई दिल्ली। सरकार ने निवेशकों को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। Sovereign Gold Bond योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी सस्ता सोना खरीद सकते हैं और आज इसका आखिरी दिन है। यह योजना सात अक्तूबर से शुरू हो गई थी, जो 11 अक्तूबर को समाप्त हो रही है।
ये भी पढ़ें :-सप्ताह के चौथे दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, जानें आज का हाल
आपको बता दें बीते दिनों सोने का दाम अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा था, लेकिन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। अगली स्लाइड में जानते हैं सोने की कीमत। इसकी बिक्री पर होने वाले लाभ पर आयकर नियमों के तहत छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें :-जैसे ही आया त्यौहार का मौसम, सोने ने मारी उछाल
जानकारी के मुताबिक सरकार ने बजट में सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। साथ ही वैश्विक स्तर पर बढ़ी लिवाली से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।