स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का पहला क्वालिफायर मैच मंगलवार यानी आज शाम चेन्नई में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें लीग मैचों में टाप 2 में हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश यह मैच जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री करने की होगी। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरा क्वालिफायर खेलना होगा। वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब आईपीएल के प्लेऑफ में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने हों।
ये भी पढ़ें :-IPL मैच जीतने के बाद रोहित को आई बेटी समायरा की याद
आपको बता दें आईपीएल इतिहास में चेन्नई के खिलाफ आखिरी बार मुंबई अप्रैल 2010 में हारी थी। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले हुए। सभी में मुंबई को जीत हासिल हुई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का रिकार्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा हो। मगर इस सीजन दोनों टीमों की गेंदबाजी में बड़ा अंतर दिखता है। लीग मैचों में जिस टीम के गेंदबाज सबसे ज्यादा कंजूस रहे वो चेन्नई की टीम है।
ये भी पढ़ें :-IPL 2019: मुंबई ने जीता टॉस, कोलकाता ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
जानकारी के मुताबिक आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास पर ध्यान देने पर पता चलता है कि धोनी के धुरंधरों ने मुंबई इंडियंस को बौना साबित किया। आईपीएल 2019 का पहला क्वालिफायर इसलिए भी अहम होता है क्योंकि जो टीम आज का मैच जीतेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।