Site icon News Ganj

किशनपुर अभयारण्य में मिला बाघिन का शव

Kishanpur sanctuary

लखीमपुर । दुधवा बाघ रिजर्व के किशनपुर अभयारण्य क्षेत्र में एक बाघिन का शव बरामद किया गया है।

रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन की मौत को कुदरती बताया है और कहा है कि उसके शव पर चोट का कोई भी निशान नहीं पाया गया है।

दुधवा बाघ रिजर्व के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने बुधवार को  बताया कि वन कर्मियों ने एक बाघिन को देखा था जो काफी कमजोर नजर आ रही थी और वे तब से उसकी स्थिति पर नजर रख रहे थे।

नहर में नहाने गए तीन युवक डूबे

मंगलवार की शाम वह बाघिन एक तालाब के किनारे बैठी देखी गई थी। हालांकि कुछ वक्त के बाद वह घास के मैदान में वापस चली गई थी। जब काफी समय तक वह दोबारा नहीं दिखी तो अधिकारियों ने उसकी तलाश की तब उसका शव मिला।

उसके सभी अंग सुरक्षित पाए गए हैं। मृत बाघिन को बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान भेजा गया है ताकि उसकी मौत की असली वजह पता लगाई जा सके।

Exit mobile version