Site icon News Ganj

सारा अली खान की इस अदा ने फैंस को किया इंप्रेस, देखें ये बिंदास वीडियो

सारा अली खान

सारा अली खान

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग के दौरान की उनकी कई फोटो और वीडियोज सामने आ चुके हैं। सारा का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में सारा ब्लैक लोअर और क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

इस वीडियो में सारा ब्लैक लोअर और क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सारा जहां कहीं जाती हैं मीडिया के कैमरे उनके पीछे पहुंच जाते हैं। इस वीडियो में भी सारा अली खान के सामने जब पैपराजी पहुंचे तो सारा ने अपने स्माइलिंग फेस के साथ उनका स्वागत किया। हालांकि बाद में सारा अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गईं।

 मीडिया पर्सन के अलावा सारा के फैंस भी उनके इस अंदाज के मुरीद

सारा जिस किसी से भी मिलती हैं उनका स्माइलिंग फेस ही देखने को मिलता है। मीडिया पर्सन के अलावा सारा के फैंस भी उनके इस अंदाज के मुरीद हैं। इस वीडियो में सारा का नो मेकअप लुक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें सारा जहां अपने अभिनय को लेकर गंभीर रहती हैं उतना ही वो अपनी फिटनेस के लिए भी सीरीयस हैं। सारा हर रोज जिम जाती है और खाने-पीने पर भी उनका भरपूर कंट्रोल रहता है।

सारा अली खान की अगली फिल्म कुली नंबर 1

बताते चले फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं, इसके अलावा हाल ही में उनकी फिल्म लव आजकल रिलीज हुई। लव आजकल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। सारा अली खान की अगली फिल्म कुली नंबर 1 है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

Exit mobile version