Site icon News Ganj

हरियाली तीज में महिलाओं को जरुर ध्यान रखनी चाहिए ये बातें

लखनऊ डेस्क। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी 03 अगस्त को हरियाली तीज या श्रावणी तीज मनाई जाएगी। महिलाएं इस दिन 16 श्रृंगार करती हैं, सुहाग के प्रतीकों को धारण करती हैं। शाम को माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करती हैं। हरियाली तीज के दिन महिलाओं को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

ये भी पढ़ें :-महिला ने रेलवे स्टेशन पर सुनाया लता की आवाज गाना 

1-हरियाली तीज पर महिलाएं हरे रंग को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं, इस दिन हरी चूड़ियां पहनती हैं, जो उनके पति की लंबी आयु, खुशहाली और तरक्की का प्रतीक होती हैं।

2-इस व्रत के समय निद्रा का त्याग करना चाहिए। रात के समय भजन-कीर्तन करने का विधान है।

3-हरियाली तीज का व्रत निर्जला होता है, इस दिन व्रत रहने वाली महिलाओं को जल ग्रहण नहीं करना चाहिए। हालांकि जो बीमार हैं या गर्भवती हैं, उनको छूट है।

4– हरियाली तीज पर महिलाओं को भूलकर भी ये तीन बातें नहीं करनी चाहिए- पति से छल-कपट, झूठ बोलाना एवं दुर्व्यवहार। ऐसा करने से व्रत पूर्ण नहीं माना जाता है।

Exit mobile version