Site icon News Ganj

बदलते मौसम में दमकती त्वचा पाने के अपनाएं ये घरेलू उपाय

त्वचा का खास ख्याल

त्वचा का खास ख्याल

डेस्क। बदलते मौसम का सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स बता रहे हैं जो आपकी त्वचा की करेंगे देखभाल और बचाएंगे उन्हें समस्याओं से –

ये भी पढ़ें :-जानकारी : धूम्रपान करने से सोराइसिस का खतरा हो जाता है दोगुना 

1-नहाने के बाद एक बात यह भी ध्यान रखें कि आप शरीर को पूरी तरह से न सुखाएं, बल्कि इसे हल्का पोंछ लें. नमी बनाए रखने के लिए एक अच्छी मॉइस्चराइज क्रीम का इस्तेमाल करें।

2-सर्दियों में पैर रूखे और सूखे हो जाते हैं, इसलिए उन्हें एक्सफोलिएट करना एवं मॉइस्चराइज करना बहुत जरूरी होता है. एक हिस्सा मिनरल ऑइल के साथ दो हिस्सा ग्लिसरीन लें और इसे पूरी रात लगाकर रखें। इससे त्वचा हाइड्रेट होगी और नर्म एवं मुलायम बनेगी।

ये भी पढ़ें :-जानें नवरात्रि में कलश स्थापना की क्या है मुहूर्त, पूजा करने की सही विधि

3-बदलते मौसम में टोनर का प्रयोग जरूर करें. अपने स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए एल्कोहल-फ्री टोनर का इस्तेमाल करें।

4-त्वचा को तरोताजा बनाने के लिए आप नींबू का रस दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और फिर कुछ दिनों में ही आप चेहरे पर बदलाव पाएंगे। दही त्वचा पर मॉइश्चराइजर का काम करता है यानी त्वचा की नमी लौटाता है और त्वचा को मुलायम बनाता है।

Exit mobile version