Site icon News Ganj

छत्तीसगढ़ में नहीं है बीजेपी सरकार, 2023 के लिए बना रही बड़ा प्लान!

BJP

BJP

रायपुर: बीजेपी (BJP) केंद्र सरकार के सहारे देश के हर हिस्सों में चुनाव जीतने की होड़ में लगी हुई है। ठीक इसी तरह आगामी 2023 के नवंबर-दिसंबर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा का चुनाव में जीतना चाहती है। प्रदेश के नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है कि उनसे विधानसभा और संसदीय क्षेत्र में कमजोर बूथ की पहचान कर उसे दुरूस्त करने के लिए कार्यक्रम सहित योजनाएं तैयार करें, जिसकी तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है।

रायपुर से बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कमजोर बूथों की पहचान कर केंद्र के योजनाओं को बताने का प्लान किया जा रहा है क्योंकि इससे भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस पार्टी से लड़ने यह एक बेहतर तरीका है। दिल्ली में बीजेपी बैठक से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा था कि ऐसे राज्य जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां बीजेपी की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई गई है।

सरकारी स्कूल में हाथ जोड़कर नहीं, बांधकर होती थी प्रार्थना

 

Exit mobile version