कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति (President) गोटबाया राजपक्षे के सबसे छोटे भाई पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भी देश छोड़कर भागने वाले थे लेकिन सोमवार शाम दुबई जाने वाली फ्लाइट में उन्हें बैठने से रोक दिया गया। डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में चल रहे आर्थिक संकट के बीच बेसिल ने श्रीलंका छोड़ने की कोशिश की लेकिन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों के विरोध के बाद उन्हें देश छोड़ने से मना कर दिया और उन्हें एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजपक्षे ने भंडारनायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सिल्क रूट लाउंज से निकलने की कोशिश की, लेकिन कुछ यात्रियों ने उन्हें देख लिया तो लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया। बताया जा रहा है कि राजपक्षे को आज सुबह अमीरात की फ्लाइट से दुबई होते हुए वॉशिंगटन के लिए रवाना होना था। यह घटनाक्रम संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दना द्वारा स्पष्ट किए जाने के एक दिन बाद आया है कि गोटबाया राजपक्षे अभी भी देश में हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाई, योगी सरकार से…
इस तरह उन्होंने राष्ट्रपति के संभवत: देश छोड़कर चले जाने की खबरों का खंडन किया। राजपक्षे (73) ने अभी औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया है और वह कहां हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। शनिवार को हजारों लोग राष्ट्रपति के सरकारी आवास में घुस गये थे। अभयवर्दना के कार्यालय ने कहा कि वह देश छोड़कर नहीं गये हैं, जैसा कि मीडिया में अटकलें लगायी जा रही हैं।