Site icon News Ganj

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का त्योहार, जानें इसका शुभ मुहूर्त

लखनऊ डेस्क। रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार यह पावन पर्व 15 अगस्त को मनाया जाएगा. रक्षा बंधन के दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। राखी बांधने का शुभ मूहुर्त सुबह 5 बजकर 49 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर एक मिनट तक बजे तक है।

ये भी पढ़ें :-हरियाली तीज के मौके पर लगाएं खुबसूरत मेंहदी का डिज़ाइन, बनी रहेगी भगवान शिव की कृपा 

आपको बता दें भाई-बहन के प्रेम का ये त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दिन एक और जहां बहनें अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती हैं वहीं भाई भी उनकी रक्षा करने का वचन देता है।

ये भी पढ़ें :-जानें कब मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्यौहार, व्रत के दौरान करें इन मन्त्रों का जाप 

जानकरी के मुताबिक रक्षाबंधन का मुहूर्त निकल जाने के बाद बहने राखी को भगवान शिव की प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें. फिर, महामृत्युंजय मंत्र का एक माला (108 बार) जप करें. इसके बाद देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा-सूत्र भाईयों की कलाई पर बांधें।

Exit mobile version