Site icon News Ganj

केंद्र सरकार के फैसले से नाराज हुए मुख्यमंत्री, किया निवेदन

Kejriwal

Kejriwal

नई द‍िल्‍ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने आयोग को एक च‍िट्ठी लिखकर द‍िल्‍ली में होने वाले नगर न‍िगम चुनावों (Delhi Municipal Corporation elections) को टालने के लिए कहा है। सरकार इस फैसले के ख‍िलाफ द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। केजरीवाल ने कहा क‍ि 9 मार्च को राज्‍य चुनाव आयोग की ओर से अचानक एमसीडी चुनावों (MCD Elections 2022) की तारीखों के ऐलान को टाल द‍िया है।

4 राज्य में सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी का शुरू रोड शो

केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को एक च‍िट्ठी ल‍िखी क‍ि तीनों न‍िगमों का एकीकरण क‍िया जा रहा है, इसलिए चुनाव को टाल द‍िया जाए। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा क‍ि 8 सालों से इन्‍होंने एक नहीं करने की सोची है। 272 वार्डों के ल‍िए तीन नगर न‍िगम हैं। उन्होंने सरकार से अपनी बात रखते हुए कहा है कि चुनाव हो जाने दिए जाएं, बाद में एकीकरण क‍िया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि इस तरह का फैसला देश के ल‍िए अच्‍छा नहीं है. इससे संस्‍थाएं कमजोर होंगी।

 

Exit mobile version