डेस्कl अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल सस्ता होने का असर घरेलू स्तर पर दिखने लगा है. शनिवार यानी आज पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज हुई है l दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.63 रुपये प्रति लीटर से गिरकर 72.15 रुपये पर आ गई है l वहीं, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल के दाम गिरकर 77.75 रुपये प्रति लीटर है l
ये भी पढ़ें :-ग्राहकों को बड़ा तोहफा, SBI ने एक बार फिर सस्ता किया Home Loan
आपको बता दें दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 48 पैसे गिर गए है. वहीं, डीज़ल की कीमतें में 20 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है l वहीँ शुक्रवार को एक लीटर डीज़ल के दाम 20 पैसे की कटौती हुई है इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल के दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 16 पैसे, जबकि मुंबई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है।
ये भी पढ़ें :-एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में SBI खाता कर सकते हैं ट्रांसफर, जानें प्रोसेस
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के भाव क्रमश: 72.84 रुपये, 74.88 रुपये, 78.44 रुपये और 75.63 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 66.56 रुपये, 68.32 रुपये, 69.74 रुपये और 70.36 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।