Site icon News Ganj

देवघर में दस cyber अपराधी गिरफ्तार

Cyber Security

Cyber Security

झारखंड में देवघर जिले में बुधवार को विभिन्न गांवों में छापेमारी कर पुलिस ने ज्ञारह मोबाइल फोन, सिम कार्ड, नकदी आदि के साथ दस साइबर (cyber) अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के सारवां थाना और मधुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी कर कुल दस साइबर (cyber)  अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर (cyber)  अपराधियों के पास से पुलिस ने ज्ञारह मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, चार पासबुक, एक लैपटॉप, दस एटीएम, एक दोपहिया वाहन और नगद 8000 रुपये  बरामद किया है।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर (cyber)  अपराधियों की पहचान चंदन कुमार (19) ग्राम-सरपत्ता, उत्तम कुमार ((19) ग्राम-खेरवा, चुन्नू कुमार (27), शेखर मंडल (20) दोनों ग्राम-गोंदलवारी, बबलू कुमार दास(19), अनिल कुमार दास (21) दोनों भाई, प्रमोद कुमार (19) तीनों ग्राम हेठ सरपत्ता, सभी थाना सारवां, उप्पो कुमार दास (21) ग्राम- भेडवा, थाना मधुपुर, के अलावा मतीन अंसारी (29) और सराफत अंसारी (24), दोनों ग्राम- ढोढरी, थाना-सिमुलतला, जिला- जमुई (बिहार) के रूप में पहचापन की गयी है।

Exit mobile version