Site icon News Ganj

तेजस्वी बोले-जब तक लोकतंत्र के हत्यारों पर नहीं होगी कार्रवाई

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि सभी विपक्षी दल लोकतंत्र के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं होने तक सत्र का बहिष्कार करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों ने मंगलवार को स्पीकर से मुलाकात कर 23 मार्च के काले दिन (विपक्षी विधायकों के साथ सदन में कथित तौर पर मारपीट) पर चर्चा कराने का अनुरोध किया, लेकिन हमें अपना प्रस्ताव रखने की अनुमति नहीं दी गई। यादव ने कहा कि मुझे संदेह है कि स्पीकर नीतीश कुमार (बिहार के मुख्यमंत्री) की कठपुतली हैं।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा, हमने तय किया है कि जब तक लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, सभी विपक्षी दल विधानसभा के पूरे सत्र का बहिष्कार करेंगे। हम तभी सदन मे जाएंगे, जब हमें बहस करने की इजाजत होगी।

इससे एक दिन पहले सोमवार को तेजस्वी यादव ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्र के पहले दिन ही बजट सत्र के दौरान विधायकों की पिटाई के मामले में कार्रवाई नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण देना चाहिए।

चीन को आक्रामक घोषित करें PM, कब तक “निर्बल” बनी रहेगी मोदी सरकार बीजेपी सांसद सुबरमण्यम स्वामी

उन्होंने आरोप लगाया था कि विधानसभा में विधायकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर ही पीटा गया था। इस मामले में केवल दो सिपाहियों को निलंबित कर केवल  औपचारिकता की गई है।

Exit mobile version