नागपुर। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48.2 ओवर में 250 रन बनाए।
ये भी पढ़ें :-भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट आज नागपुर में होगी आमने-सामने
आपको बता दें इस बेहद रोमांचक मुकाबले का सबसे बड़ा हीरो वह खिलाड़ी रहा, जिसने इस मैच से पहले ना तो कभी विकेट लिया था और ना ही कभी फिफ्टी बनाई थी। जी हां, इस मैच में मैन ऑफ द मैच भले ही विराट कोहली (Virat Kohli) को मिला हो, लेकिन जीत के असली हीरो तो विजय शंकर ही रहे।
ये भी पढ़ें :-‘न होती यह गलती तो परिणाम कुछ और ही होता’-फिंच
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 251 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन कंगारू टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से भारत को दूसरे वनडे मैच में 8 रन से जीत मिली। अब पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने मेहमान टीम पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की तरफ से कप्तान विराट ने अपने वनडे करियर का 40वां शतक लगाया लेकिन उनके अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाया।