Site icon News Ganj

आतंकी गतिविधियों के चलते कई शहरों में हाई अलर्ट

लखनऊ। राजधानी से अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ के आस-पास के जिलों के साथ सूबे के कुछ और शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ ही हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि एटीएस की छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किये गये आतंकियों के कुछ अन्य साथियों के फरार होने की सूचना के बाद लखनऊ व आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया। इसके साथ ही पकड़े गये आतंकियों से प्रारिम्भक पूछताछ के बाद एटीएस की टीमें पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भेजी गयी हैं।

लखनऊ से फरार दो आतंकियों का अभी तक कुछ पता नहीं, 14 साल पहले हुए थे फरार

यह भी खबर है कि एटीएस की एक टीम पश्चिमी यूपी में भी छापेमारी कर रही है। उधर, लखनऊ में छापेमारी के दौरान भाग निकले 5 लोगों के पास विस्फोटक सामग्री होने की आंशका के चलते रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस अड्डों के साथ लखनऊ पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

दूसरी तरफ, लखनऊ में आतंकियों की धरपकड़ के बाद अयोध्या में भी अलर्ट जारी किया गया है। अयोध्या में चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिये गये हैं।

Exit mobile version