Site icon News Ganj

तालिबान चले जाओ, वहां 50 रु है पेट्रोल, वहां भरवाओ- महंगाई पर सवाल पूछा तो बोले BJP नेता

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है, लेकिन इसे लेकर अब भारत में भी सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल से बढ़ती महंगाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- तालिबान चले जाओ, अफगानिस्तान में 50 रु है पेट्रोल, वहां भरवाओ। इसके अलावा बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने भी इसी तरह का बयान दिया है।

उन्होंने कहा- धर्म के नाम पर देश बंट गया, अब लोग बंटेंगे। अगर भारत के लोग संभले नहीं तो भारत भी अफगानिस्तान तालिबान बन जाएगा।इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा था कि जिन्हें भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है।

दरअसल, कटनी में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करने पहुुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल महंगाई के सवाल पर भड़क गए। पायल ने महंगाई को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि आप तालिबान के शासन वाले अफगानिस्तान चले जाओ। वहां पेट्रोल 50 रुपए है। वहां से भरवाकर ले लाओ।

तालिबान से डरने की जरूरत नहीं, हिंदुस्तान में अधिक क्रूरता- शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान

वहां भरवाने वाला कोई नहीं हैं। कम से कम यहां पर शांति तो है।खुद बिना मास्क आए जिला अध्यक्ष ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताते हुए कहा कि सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती है। सरकार तो जनसहयोग से ही काम कर सकती है। सरकार सिर्फ बता सकती है कि आप को भीड़ नहीं करना है।

Exit mobile version