स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम रविवार यानी आज बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को पस्त कर सीरीज 2-0 से जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।इससे पहले मैच धर्मशाला में बारिश की भेंट चढ़ गया था और दूसरे मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन व कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने सात विकेट से जीत हासिल कर 1-0 से बढ़त बनाई।
ये भी पढ़ें :-टी-20: ऋषभ पंत नहीं बनाया रन, तो बढ़ सकता है खतरा
आपको बता दें अंतिम मैच ऐसे मैदान पर हो रहा है जिससे भारतीय कप्तान भली भांति वाकिफ हैं और वह यहां एक और बेहतरीन पारी खेलना चाहेंगे। कोहली से पहले उप-कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन को कैगिसो रबाडा की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा।
ये भी पढ़ें :-द्रविड़ को दाएं हाथ के बजाय बाएं हाथ का आईसीसी ने बताया बल्लेबाज, जमकर आलोचना
जानकारी के मुताबिक पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से 69 रन आए थे, तो वहीं तीन मैचों की वन-डे सीरीज में भी वह सिर्फ 20 रन ही बना पाए। हालांकि मध्यक्रम में भारत के पास प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के बाद हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं।