स्पोर्ट्स डेस्क। तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से मात दी। भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने मैच प्रजेंटेशन में कहा कि टीम इस तरह की सपाट विकेटों वाले मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने से पीछे नहीं हटेगी। आखिरी मैच में हार के साथ ही तीन मैच की यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही।
ये भी पढ़ें :-सात दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंचे इमरान, 74वें यूएन महासभा की बैठक में होंगे शामिल
आपको बता दें मैच हारने के साथ ही विराट ने कहा कि हम इसी तरह का मुकाबला चाहते थे। बकौल विराट, टीम इंडिया वर्ल्ड टी-20 से पहले इस तरह के मुश्किल मैच खेलना चाहती है। साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप में जाने से पहले, पहले बल्लेबाजी करने के पैटर्न को आजमाते रहने की बात भी उन्होंने की।
ये भी पढ़ें :-हाउडी मोदी: ‘करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी मोदी जनता का निराशाजनक शो – फवाद हुसैन
जानकारी के मुताबिक कोहली ने कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में रनों का पीछा करना अपेक्षाकृत आसान होता है। अन्य प्रारूपों में आपको साझेदारी बनाने के लिए लंबे समय तक खेलना होता है। यहां 40-50 रनों की साझेदारी बहुत उपयोगी होती है।