Site icon News Ganj

UAE के स्वामी नारायण मंदिर ने भारत भेजे Oxygen cylinder

oxygen cylinder

oxygen cylinder

कोरोना संकट से जूझ रहे भारत को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थित भारतीय स्वामी नारायण मंदिर की ओर से मदद के रूप में ऑक्सीजन सिलेंडर ( Oxygen cylinder) भेजे गए हैं।

सोमवार को देश के हिन्दू समुदाय के वॉलंटियर दुबई के उत्तरी छोर पर जेबल अली बंदरगाह पर एकत्रित हुए। यहीं पर ऑक्सीजन सिलेंडर इकठ्ठा किये गए। यह मदद अबू धाबी में स्थित भारतीय स्वामी नारायण मंदिर की ओर से उपलब्ध कराई गई। नारंगी रंग के कपड़े पहने पंडितों ने पूजा-अर्चना के साथ सिलेंडरों को विमान में लोड कराने की शुरुआत कराई।

Rajnath ने लखनऊ में DRDO और HAL के कोविड अस्पतालों को किया निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना का स्थिति बहुत खराब होने से एक दिन में संक्रमण के 4 लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। साथ ही 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स (Oxygen cylinder) और बेड्स की कमी है। कई प्रमुख देशों ने भारत की यात्रा पर रोक भी लगा दी है।

Exit mobile version