Site icon News Ganj

सुशांत सिंह राजपूत के बहनें पहुंची बंबई हाईकोर्ट, कोर्ट से किया ये अनुरोध

Sushant

Sushant

 

मुंबई। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  की बहनों, प्रियंका सिंह और मीतू सिंह ने मंगलवार को बंबई हाईकोर्ट पहुंची है। कोर्ट से अनुरोध किया है कि मुंबई पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द कर दिया जाए।

मुंबई पुलिस ने जालसाजी और अपने दिवंगत भाई के लिए डॉक्टरों के फर्जी पर्चे (प्रिस्क्रिप्शन) खरीदने का आरोप लगाते हुए दोनों बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बता दें कि बांद्रा पुलिस ने सुशांत की प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर शिकायत के आधार पर सात सितंबर को दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर सीजन 2’ का अमेजॅन प्राइम पर ट्रेलर जारी

बता दें कि रिया अभिनेता की मौत से संबंधित मादक पदार्थ के मामले में अभी जेल में है। जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एम एस कार्णिक की खंडपीठ ने मंगलवार को याचिका पर गौर किया। फिर इसे 13 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। पीठ ने कहा कि इसमें कोई तात्कालिकता नहीं है।

Exit mobile version