पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर से झटका देते हुए की जमानत याचिका खारिज कर दी है। लालू ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की मांग की थी। झारखंड हाईकोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद लालू ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Supreme Court dismisses RJD president Lalu Prasad Yadav’s bail plea in three cases of the multi-crore fodder scam. pic.twitter.com/0BTgu7qj7F
— ANI (@ANI) April 10, 2019
ये भी पढ़ें :-लालू जेल में ही रहेंगे या मिलेगी बेल, सुप्रीम कोर्ट में आज आएगा बड़ा फैसला
आपको बता दें उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध किया था। सीबीआई ने मंगलवार को कहा था कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लालू यादव राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर जमानत का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। सीएम पद पर रहते हुए भी उन्होंने पद का दुरुपयोग किया था।
ये भी पढ़ें :-कर्नाटक के बाद मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने बनाया एटीएम, निकल रहे नोट – पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष सीबीआई ने हलफनामा दाखिल कर कहा था कि राजद प्रमुख ने हाईकोर्ट में चिकित्सकीय आधार के साथ 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को नेतृत्व करने के आधार पर जमानत मांगी थी, लेकिन हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।