Site icon News Ganj

सिद्दीक कप्पन केस में सुप्रीम कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट, सुनवाई टली

Siddiqi Kappan

Siddiqi Kappan

नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan case)  ने रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर आज मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (N V Ramanna ) की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई की।

केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Siddique Kappan) की रिहाई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल और उत्तर प्रदेश सरकार से मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी है।

इस दौरान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने सॉलिसिटर जनरल और उत्तर प्रदेश सरकार से सिद्दीक कप्पन की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा और मामले की सुनवाई कल तक के लिए स्थगित कर दी।

बता दें कि पत्रकार सिद्दीक कप्पन को यूएपीए (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह मथुरा की जेल में बंद हैं। हाल ही में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें मथुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version